विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

क्या आपने देखी ऋषि कपूर की फिल्म में काम करते रणबीर की 'क्यूट' तस्वीर?

क्या आपने देखी ऋषि कपूर की फिल्म में काम करते रणबीर की 'क्यूट' तस्वीर?
रणबीर और ऋषि कपूर की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: लगता है कि रणबीर कपूर बचपन से ही फिल्मों में आना चाहते थे. बचपन में वह अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म में क्लैपर बॉय का काम भी कर चुके हैं. ऋषि ने अपनी हालिया रिलीज बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में लिखा है कि वह रणबीर से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उनके और रणबीर के बीच दोस्ताना रिश्ता नहीं है. वहीं रणबीर ने भी यह माना है कि उनके पिता से उनके रिश्ते थोड़े औपचारिक हैं और कई बार उन्हें लगता है कि काश वह उनके साथ थोड़ा और वक्त बिता पाते.

लेकिन लगता है काम के मामले में रणबीर शुरू से ही अपने पिता से प्रभावित रहे हैं. रणबीर की मां नीतू कपूर ने रणबीर और ऋषि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में रणबीर काफी छोटे हैं 'प्रेम ग्रंथ' के एक सीन के लिए ऋषि की क्लैपिंग कर रहे हैं. फोटो के साथ नीतू ने लिखा है, 'उम्मीद है कि भविष्य में बेटा मिस्टर कपूर को डायरेक्ट करेगा.'
 
 

Hope in future Son will direct the Kapoor !!!.

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on



वैसे यह पहली बार नहीं है जब नीतू ने रणबीर के बचपन की कोई तस्वीर शेयर की हो. वह रणबीर और उनकी बहन रिद्धिमा के बचपन की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
 

 
 

Had to repost this one from Kaifu !!! Tooooo Adorable. Pehle bete ko Baap ka kandha chaiye tha !! Ab baap ko bete ka

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on


 
 

Rana n Armaan at their naughtiesttt stage

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on



रणबीर अपने माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर के साथ साल 2013 में आई फिल्म 'बेशरम' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. ऋषि के निर्देशन में बनी फिल्म 'आ अब लौट चलें' में रणबीर असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. रणबीर की आखिरी फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. उनकी अगली फिल्म अनुराग बसु की 'जग्गा जासूस' होगी जिसमें वह अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, प्रेम ग्रंथ, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Neetu Kapoor, Prem Granth, Ranbeer Kapoor Childhood Pics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com