
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है। उन्हें बाजार विशेषकर भारत के बाजारों में जाना और खरीददारी करना कतई नहीं सुहाता, क्योंकि वहां प्रशंसक उन्हें घेर लेते हैं और सेल्फी की गुजारिश करते हैं।
शिल्पा ने बताया, मैं घरेलू सामान से लेकर जूते-चप्पल, कुशन और यहां तक कि दीवाली के दीयों की भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं।
शिल्पा (40) ने कहा, किसके पास इन उत्पादों को खरीदने के लिए बाहर जाने का समय है? मैं बाहर जाकर कैसे खरीददारी कर सकती हूं। पहली बात, मुझे भारत में खरीददारी करने के लिए निकलना नापसंद है, क्योंकि यहां सेल्फी लेने का कल्चर मेरे खरीददारी के अनुभव का कबाड़ा कर देता है। लोग भूल जाते हैं कि हम भी इंसान हैं। रही सही कसर मेरा खरीददारी का चस्का पूरी कर देता है..ऑनलाइन खरीददारी का अनुभव कमाल का है।
शिल्पा ने बताया, मैं घरेलू सामान से लेकर जूते-चप्पल, कुशन और यहां तक कि दीवाली के दीयों की भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं।
शिल्पा (40) ने कहा, किसके पास इन उत्पादों को खरीदने के लिए बाहर जाने का समय है? मैं बाहर जाकर कैसे खरीददारी कर सकती हूं। पहली बात, मुझे भारत में खरीददारी करने के लिए निकलना नापसंद है, क्योंकि यहां सेल्फी लेने का कल्चर मेरे खरीददारी के अनुभव का कबाड़ा कर देता है। लोग भूल जाते हैं कि हम भी इंसान हैं। रही सही कसर मेरा खरीददारी का चस्का पूरी कर देता है..ऑनलाइन खरीददारी का अनुभव कमाल का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं