विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनना चाहती हैं हर्षाली मल्होत्रा

सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनना चाहती हैं हर्षाली मल्होत्रा
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शाहिदा (हर्षाली मल्होत्रा)
मुंबई: फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अपने मासूम और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली 7 साल की हर्षाली मल्होत्रा का सपना अब सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनने का है।

इस फिल्म में हर्षाली एक ऐसी लड़की की भूमिका अदा की है जो पाकिस्तान की रहने वाली है और बोलने में असमर्थ है। हर्षाली कहती हैं कि उन्हें एक्टिंग और गाने का बहुत शौक है और सलमान खान की तरह एक सुपरस्टार बनना चाहती हैं।

हर्षाली की मां काजल बताती हैं कि इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से उनकी एक बार मुलाकात हुई और एक दिन उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी का सेलेक्शन हो गया फिल्म  'बजरंगी भाईजान' के लिए, जिसे सलमान लीड कर रहे हैं।

काजल ने कहा कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि इस फिल्म में सलमान खान ही लीड करने वाले हैं। हर्षाली की माने तो फिल्म के सेट पर सलमान खान उसके साथ बार्बी गेम्स और टेबल टेनिस खेला करते थे। उसने बताया कि वो सलमान के फोन पर भी गेम्स खेला करती थी।

हर्षाली बताती हैं कि शूटिंग के दौरान वो कबीर अंकल के लेपटॉप पर बार्बी गेम्स खेला करती थी और करीना आंटी शूटिंग में काफी व्यस्थ रहती थीं, इसलिए उनके साथ कभी खेलने का मौका नहीं मिला। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सुपरस्टार, हर्षाली मल्होत्रा, सपना, बजरंगी भाईजान, Salman Khan, Superstar, Harshali Malhotra, Dream, Bajrangi Bhaijaan