विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

VIRAL: हैरी पॉटर की हिरोइन एमा वाटसन ने इंटरव्यू में किया ऐसा काम, दुनिया है हैरान

VIRAL: हैरी पॉटर की हिरोइन एमा वाटसन ने इंटरव्यू में किया ऐसा काम, दुनिया है हैरान
एमा वाटसन के इस इंटरव्यू को यूट्यूब पर 16 मार्च से मार्च से अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लंदन: हाल के दौर में कलाकार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. कई बार कलाकार पत्रकारों के सामने कुछ इस तरीके से पेश आते हैं कि वह सुर्खियां बन जाती हैं. इसी बहाने उनकी फिल्में भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. फिल्म प्रमोशन के इस होड़ में हॉलीवुड अभिनेत्री एमा वॉटसन भी शामिल हो गई हैं. मशहूर फिल्म सीरीज हैरी पॉटर की अभिनेत्री एमा ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में पत्रकारों के साथ कुछ अंदाज में पेश आईं, जो उनके स्वभाव से बिल्कुल ही अलग है. एक मैगजीन की टीम को इंटरव्यू देने के दौरान एमा सफेद रंग की बिल्लियों के साथ खेलती रहीं. उनके इस व्यवहार को अजीब समझ गया, क्योंकि एमा को काफी समझदार अभिनेत्रियों में गिना जाता है. 

इंटरव्यू में प्रशंसकों ने भी एमा से कुछ सवाल जानने चाहे. एक प्रशंसक ने पूछा था कि क्या वे नई फिल्म में अपनी ड्रेस बदलवाना चाहेंगी, इस पर एमा ने कहा कि मेरी ड्रेस का फैसला मां करती हैं, जो आज भी बिल्कुल स्वस्थ हैं और मुझे अच्छे-बुरे की सलाह देती हैं. 

बिल्लियों के साथ एमा वाटसन के इंटरव्यू वाला वीडियो सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी वायरल है. 16 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2,163,061 बार देखा जा चुका है.


विवादों में रह चुकी हैं एमा

पिछले दिनों मैग्जीन के कवर पेज के कारण विवादों में थीं. एमा वॉटसन की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था. हैरी पॉटर फिल्मों में एमा ने हरमायनी का बेहद लोकप्रिय किरदार निभाया है. 'वैनिटी फेयर' पत्रिका के लिए किए फोटोशूट की तस्वीरों पर विवाद ये शुरू हो गया है कि महिलावादी होने का मतलब क्या है.

वार्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार हुईं थीं एमा

इसी साल एमा वाटसन फिल्‍म के प्रीमियर के मौके पर 'वार्डरोब मालफंक्‍शन' का शिकार हो गईं थीं. अभिनेत्री एमा वाटसन फिल्‍म के प्रीमियर के मौके पर लॉस एंजिल्‍स में थीं. प्रीमियर में उन्‍होंने बैकलेस ड्रेस पहन रखा था. रेड कार्पेट पर चलते वक्‍त एमा की ड्रेस थोड़ी खिसक गई, लेकिन उन्‍होंने तुरंत स्थिति बिगड़ने से बचा ली.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैरी पॉटर, Harry Potter, एमा वाटसन, Emma Watson, बिल्ली, फिल्म प्रमोशन, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com