विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2013

खुश हूं कि पति माइकल डगलस ने मैट डेमन के होंठ चूमे : कैथरीन ज़ीटा-जोन्स

खुश हूं कि पति माइकल डगलस ने मैट डेमन के होंठ चूमे : कैथरीन ज़ीटा-जोन्स
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ीटा-जोन्स कहती हैं कि जब उनके पति अभिनेता माइकल डगलस ने उन्हें बताया कि वह समलैंगिक रिश्तों को लेकर बन रही अपनी नई फिल्म 'बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' में अपने सह-कलाकार मैट डेमन का चुंबन लेंगे तो उन्हें तनिक भी परेशानी नहीं हुई थी।

वेबसाइट 'दसन.को.यूके' के अनुसार कैथरीन ज़ीटा-जोन्स ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं। उल्लेखनीय है कि दिवंगत सितारे लिबेरेस और उनके कमउम्र प्रेमी स्कॉट थारसन के बीच समलैंगिक रिश्ते पर आधारित 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' में माइकल डगलस, लिबेरेस का किरदार निभाने जा रहे हैं।

43-वर्षीय कैथरीन ज़ीटा-जोन्स ने बताया कि फिल्म के इस दृश्य की शूटिंग करते समय माइकल डगलस के सह-कलाकार मैट डेमन दरअसल उनके (कैथरीन ज़ीटा-जोन्स के) विषय में सोच रहे थे। कैथरीन ज़ीटा-जोन्स के मुताबिक मैट डेमन ने माइकल डगलस से कहा था कि जब वह (मैट) माइकल को चूम रहे थे, तब उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं, और वह कल्पना कर रहे थे कि वह माइकल को नहीं, मुझे (कैथरीन ज़ीटा-जोन्स को) चूम रहे हैं। कैथरीन ने कहा कि यह उनकी ज़िन्दगी में उनकी तारीफ में कहे गए सबसे अच्छे शब्द हैं।

'ओशन्स इलेवन' के निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग की 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' एक टेलीफिल्म है, जिसके बारे में बात करते हुए कैथरीन ज़ीटा-जोन्स ने कहा, मैंने 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' देखी है, और अगर मेरे पति को मेरे अलावा किसी और को चूमना है तो मैं बेहद खुश हूं कि वह शख्स मैट डेमन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैथरीन ज़ीटा-जोन्स, कैथरीन जीटा-जोन्स, माइकल डगलस, मैट डेमन, लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा, Catherine Zeta-Jones, Michael Douglas, Matt Damon, Liberace: Behind The Candelabra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com