20 अप्रैल 2007 को ऐश और अभि का विवाह हुआ था...
नई दिल्ली:
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को नौ साल हो गए। 20 अप्रैल 2007 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। सोशल मीडिया पर उन्हें शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी जा रही है। ट्विटर पर तो #9YearsOfAbhiAish भी ट्रेंड कर रहा है। उनकी शादी की तस्वीरें भी आज खूब शेयर की जा रही हैं। चलिए उनमें से कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाएं...
40 साल के अभिषेक और 42 साल की ऐश्वर्या राय ढाई आखर प्रेम के, कुछ न कहो और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बच्चन परिवार के घर 'प्रतीक्षा' में यह शादी हुई थी। ऐश का यह शानदार लहंगा और गजरा व गहने.. सबकुछ देखिए कैसा फब रहा है उन पर! और दूल्हे बने हुए अभिषेक सफेद शेरवानी में कितने हैंडसम लग रहे हैं!
40 साल के अभिषेक और 42 साल की ऐश्वर्या राय ढाई आखर प्रेम के, कुछ न कहो और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बच्चन परिवार के घर 'प्रतीक्षा' में यह शादी हुई थी। ऐश का यह शानदार लहंगा और गजरा व गहने.. सबकुछ देखिए कैसा फब रहा है उन पर! और दूल्हे बने हुए अभिषेक सफेद शेरवानी में कितने हैंडसम लग रहे हैं!
तस्वीर Aishwarya Rai Bachchan फेसबुक पेज से साभार
तस्वीर Aishwarya Rai Bachchan फेसबुक पेज से साभार
दोनों की बेटी आराध्या का जन्म 2012 में हुआ था... तस्वीर Aishwarya Rai Bachchan फेसबुक पेज से साभार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, Aishwarya Abhishek Bachchan Marriage, ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन शादी, सोशल मीडिया, ट्विटर, Twitter, Social Media, #9YearsOfAbhiAish, Happy Anniversary