फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के पोस्टर में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर.
नई दिल्ली:
श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का पोस्टर जारी कर दिया गया है, चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. इस पोस्टर में श्रद्धा और अर्जुन बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह पोस्ट काफी हद तक मोहित सूरी की श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत 2013 की फिल्म आशिकी 2 की याद दिला रही है. पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, "अच्छी शुरुआत का मतलब है काम आधा खत्म. हाफ गर्लफ्रेंड मेरे दिल के बेहद करीब है. इसका पहला पोस्टर शेयर करते हुए. 19 मई का बेसब्री से इंतजार." वहीं श्रद्धा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "दोस्त से ज्यादा, गर्लफ्रेंड से कम."
यहां देखें हाफ गर्लफ्रेंड का पहला मोशन पोस्टरः
फिल्म का निर्माण मोहित सूरी, चेतन भगत और एकता कपूर की बालाजी प्रोडक्शन कर रही है. इस फिल्म में श्रद्धा रिया सोमानी की भूमिका निभा रही हैं. सोमवार को चेतन भगत ने फिल्म में श्रद्धा का लुक जारी करते हुए लिखा, "खेल में पूरी तरह डूबी हुई श्रद्धा कपूर. उनका कूल स्पोर्टी हेयर स्टाइल जरूर देखें."
हाफ गर्लफ्रेंड के बाद श्रद्धा कपूर अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना का किरदार निभाएंगी. वहीं अर्जुन कपूर की अगली फिल्म अनीज बज्मी के निर्देशन में बन रही मुबारकां होगी जिसमें उनके चाचा अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी नजर आएंगी.
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत का चौथा उपन्यास है जिस पर फिल्म बनाया गया है. इससे पहले उनके नॉवेल वन नाइट ऐट कॉल सेंटर पर हैलो, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ पर काय पो चे और 2 स्टेट्स पर इसी नाम की फिल्म बन चुकी है. राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान की 3 इडियट्स चेतन भगत के पहले उपन्यास फाइव पॉइंट समवन से प्रेरित थी.
यहां देखें हाफ गर्लफ्रेंड का पहला मोशन पोस्टरः
Make way for India's new relationship status, #HalfGirlfriend Here's the first look. @ShraddhaKapoor @arjunk26 @mohit11481 @chetan_bhagat pic.twitter.com/A4xxgZDucs
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) March 28, 2017
फिल्म का निर्माण मोहित सूरी, चेतन भगत और एकता कपूर की बालाजी प्रोडक्शन कर रही है. इस फिल्म में श्रद्धा रिया सोमानी की भूमिका निभा रही हैं. सोमवार को चेतन भगत ने फिल्म में श्रद्धा का लुक जारी करते हुए लिखा, "खेल में पूरी तरह डूबी हुई श्रद्धा कपूर. उनका कूल स्पोर्टी हेयर स्टाइल जरूर देखें."
Totally engrossed in the game. @ShraddhaKapoor's exclusive still from #halfgirlfriend. Don't miss the cool sporty hair-do! pic.twitter.com/0ZRdgS2U5g
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 27, 2017
हाफ गर्लफ्रेंड के बाद श्रद्धा कपूर अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना का किरदार निभाएंगी. वहीं अर्जुन कपूर की अगली फिल्म अनीज बज्मी के निर्देशन में बन रही मुबारकां होगी जिसमें उनके चाचा अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी नजर आएंगी.
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत का चौथा उपन्यास है जिस पर फिल्म बनाया गया है. इससे पहले उनके नॉवेल वन नाइट ऐट कॉल सेंटर पर हैलो, 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ पर काय पो चे और 2 स्टेट्स पर इसी नाम की फिल्म बन चुकी है. राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान की 3 इडियट्स चेतन भगत के पहले उपन्यास फाइव पॉइंट समवन से प्रेरित थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, हाफ गर्लफ्रेंड, मोहित सूरी, Shraddha Kapoor, Arjun Kapoor, Half Girlfriend, Mohit Suri