
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अर्जुन कपूर के साथ किया मजाक
अर्जुन बोले, 'तुम्हारे लिए तो अपनी जान भी दे सकता हूं'
सोमवार को अर्जुन और श्रद्धा की 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर हुआ रिलीज
तुझे रोता हुआ देख कर मुझे भी रोना आता है बाबा! She only wants to be 'half'?! FINE! I will be the other half..the better half! तू बस रोना मत! https://t.co/pCgu0pPh4G
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 10, 2017
लेकिन रणवीर सिंह के इस कॉमेडी स्टाइल प्रपोजल का अर्जुन कपूर ने भी उसी अदांज में जवाब दिया. अर्जुन ने रणवीर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ' तू मेरा भाई है और वो मेरी जान... अपने भाई के लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं पगले. तुम मेरे 'फुल ऐंड फाइनल' हो और हमेशा रहोगे.'
तु मेरा भाई है और वो मेरी जान...अपने भाई के लिए में अपनी जान भी दे सकता हूँ पगले !!! U are and will always be my full and final !!! https://t.co/GRbq3FrSJD
— Madhav Jha (@arjunk26) April 10, 2017
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर साल 2014 में फिल्म 'गुंडे' में साथ नजर आ चुके हैं और तभी से दोनों के बीच की दोस्ती और याराना काफी चर्चित रहा है. यह दोनों प्यार से एक दूसरे को 'बाबा' बुलाते हैं. यह दोनों एक साथ कई शो होस्ट कर चुके हैं. करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के जिस एपिसोड में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर एक साथ नजर आए, उस शो में अर्जुन भी स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आ चुके हैं. अुर्जन कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में भी रणवीर सिंह केमियो करते हुए नजर आ चुके हैं.
यहां देखें फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का यह ट्रेलर-
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' लेखक चेतन भगत के इसी नाम वाले नोवल पर आधारित है. अर्जुन कपूर इससे पहले चेतन भगत के नोवल पर ही बनी फिल्म 'टू स्टेट' में भी नजर आ चुके हैं. यह फिल्म 19 मई को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं