
21 अप्रैल को रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की 'नूर'.
मुंबई:
साल 1970 के सुपर हिट गाने 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी..' का रीमेक किया जा रहा है. यह गाना सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' में इस्तेमाल किया जाएगा. साल 1970 में आई क्लासिक फिल्म 'द ट्रेन' यह गाना राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया था. आर डी बर्मन के सुरों से सजे इस गाने को मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी. उस समय यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था और आज भी यह उतना ही पसंद किया जाता है.
अब अमाल मलिक ने इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म के लिए रीमेक किया है, इस बार इस गाने को एक डांस नंबर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा इस वजह से इसे थोड़ा फास्ट बनाया गया है. सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पाकिस्तान की लेखक सबा इम्तेयाजी के उपन्यास 'कराची-यू आर किलिंग मी' पर आधारित है. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी, इसमें यूट्यूब कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
अब अमाल मलिक ने इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म के लिए रीमेक किया है, इस बार इस गाने को एक डांस नंबर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा इस वजह से इसे थोड़ा फास्ट बनाया गया है. सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पाकिस्तान की लेखक सबा इम्तेयाजी के उपन्यास 'कराची-यू आर किलिंग मी' पर आधारित है. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी, इसमें यूट्यूब कॉमेडियन कनन गिल और पूरब कोहली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं