विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

टीवी के इस कपल ने की सगाई, 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में हुई थी पहली मुलाकात...

दोनों की पहली मुलाकात कलर्स चैनल के शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' हुई थी. इस शो में दोनों ने साथ काम किया था. स्मृति और गौतम की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की गई हैं.

टीवी के इस कपल ने की सगाई, 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में हुई थी पहली मुलाकात...
टीवी की एक और जोड़ी ने खुद को रील से रीयल लाइफ का कपल बना लिया. टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे है' से हिट स्मृति और गौतम की जोड़ी सगाई के बंधन में बंध गई है. दोनों की पहली मुलाकात कलर्स चैनल के शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' हुई थी. इस शो में दोनों ने साथ काम किया था. स्मृति और गौतम की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की गई हैं. इनमें स्मृति ने ऑरेंज कलर का सूट तो गौतम सफेद कुर्ते पजामे में हैं. सूत्रों के मुताबिक स्मृति और गौतम ने गोवा में सगाई की है. 
 
 

Wish a very happy married life

A post shared by Prince and Princess...(@ishveer.world) on


गौतम ने गोवा में अपने बर्थडे सेलेब्रेशन के दौरान ही स्मृति के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और समृति इसके लिए मान गईं.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक स्मृति और गौतम इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं. 
 

गौतम और स्मृति कलर्स के ही एक और शो 'कसम तेरे प्यार की' में भी साथ काम कर रहे हैं. 
 
 

Lovely couple

A post shared by Prince and Princess...(@ishveer.world) on



दोनों ने गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की. टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में स्मृति ने रितिका का किरदार निभाया था, जोकि सकारात्मक नहीं था. तो वहीं इस शो में गौतम ने मुख्य किरदार निभा रही ईशानी यानी राधिका मदान के भाई का रोल प्ले किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com