विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

Forbes: दुनिया के 100 सबसे अमीर सितारों में शामिल हुए शाहरुख-सलमान, जाने कौन है नंबर 1

इस लिस्‍ट में 19 साल की केइली जेनर इस लिस्‍ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की शख्‍स हैं.

Forbes: दुनिया के 100 सबसे अमीर सितारों में शामिल हुए शाहरुख-सलमान, जाने कौन है नंबर 1
दुनिया के सबसे अमीर सितारों की फोर्ब्स की सूची में शामिल पॉप स्‍टार बियोन्‍से, डिडी और शाहरुख खान.
नई दिल्‍ली: यहां जानिए इस लिस्‍ट में शामिल हुए टॉप 10 सितारों के बारे में-1. सीयन 'डिडी'  कॉम्‍ब्‍स-
 
p diddy
2. बियोन्‍से - 
 
beyonce
3. जे. के. रोलिंग -
 
jk rowling
4. ड्रेक-
 
drake


5. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो - 5 स्‍थान पर आए क्रिस्टियानो पिछले साल की तुलना में एक स्‍थान नीचे खिसक गए हैं. नाइक के साथ लाइफ टाइम डील कर चुके रोनाल्‍डो के झोली में और भी कई ब्रांड्स हैं.

cristiano ronaldo


6. द वीकंड - एक और कैनेडियन स्‍टार द वीकंड ने पहली बार लिस्‍ट में टॉप 10 की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल वह 30वें स्‍थान पर थे. उनकी पिछले एलबम 'स्‍ट्रेबॉय' अमेरिका में सुपर हिट रही थी.

the weeknd


7. हावर्ड स्‍टर्न - लगभग हर मीडिया में अपनी पहचान बनाने वाले हॉवर्ड स्‍टर्न पिछले सला की तरह इस साल भी 7वें स्‍थान पर हैं. हॉवर्ड 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट ' के जज रह चुके हैं.

howard stern


8. कॉल्‍डप्‍ले - कॉल्‍डप्‍ले को आखिरकार अपनी खोई हुई सफलता उनके ड्रीम टूर के चलते मिली है. यह टूर ऑस्‍ट्रेरिया और न्‍यूजीलैंड में पिछले साल खत्‍म हुआ था. यह बैंड अपनी कमाई का 10 प्रतिशत समाजसेवा में दान करता है.

coldplay

9- जेम्‍स पीटरसन - जे के रोलिंग के बाद जेम्‍स इस लिस्‍ट के टॉप 10 में शामिल होने वाले दूसरे लेखक हैं. पीटरसन अभी तक 130 किताबें लिख चुके हैं और दुनिया के जीवित सबसे बड़े बेस्‍ट सेलिंग लेखक माने जाते हैं.

james


10. लीब्रॉन जेम्‍स - जेम्‍स संभवताया अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध बास्‍केटबॉल प्‍लेयर हैं.

lebron james


इस लिस्ट के साथ ही एक बार फिर शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय ऐक्टर है. शाहरुख को फोर्ब्स की इस लिस्ट में 65वां स्थान दिया गया है. फोर्ब्स मैगजीन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जहां शाहरुख ने 38 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ रुपए की सालाना कमाई की है, वहीं सलमान खान को 71 वां स्थान दिया गया है और उन्होंने शाहरुख से सिर्फ 1 मिलियन कम लगभग 37 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

 
srkstory


फोर्ब्स की इस लिस्ट में साल में चार से पांच फिल्में करने वाले अक्षय कुमार को 80वें नंबर पर रखा गया है. अक्षय कुमार ने पिछले साल 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनियाभर के सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है.

मनोरंजन और फिल्‍म जगत की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com