5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 5 स्थान पर आए क्रिस्टियानो पिछले साल की तुलना में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं. नाइक के साथ लाइफ टाइम डील कर चुके रोनाल्डो के झोली में और भी कई ब्रांड्स हैं.
6. द वीकंड - एक और कैनेडियन स्टार द वीकंड ने पहली बार लिस्ट में टॉप 10 की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल वह 30वें स्थान पर थे. उनकी पिछले एलबम 'स्ट्रेबॉय' अमेरिका में सुपर हिट रही थी.
7. हावर्ड स्टर्न - लगभग हर मीडिया में अपनी पहचान बनाने वाले हॉवर्ड स्टर्न पिछले सला की तरह इस साल भी 7वें स्थान पर हैं. हॉवर्ड 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट ' के जज रह चुके हैं.
8. कॉल्डप्ले - कॉल्डप्ले को आखिरकार अपनी खोई हुई सफलता उनके ड्रीम टूर के चलते मिली है. यह टूर ऑस्ट्रेरिया और न्यूजीलैंड में पिछले साल खत्म हुआ था. यह बैंड अपनी कमाई का 10 प्रतिशत समाजसेवा में दान करता है.
9- जेम्स पीटरसन - जे के रोलिंग के बाद जेम्स इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल होने वाले दूसरे लेखक हैं. पीटरसन अभी तक 130 किताबें लिख चुके हैं और दुनिया के जीवित सबसे बड़े बेस्ट सेलिंग लेखक माने जाते हैं.
10. लीब्रॉन जेम्स - जेम्स संभवताया अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध बास्केटबॉल प्लेयर हैं.
इस लिस्ट के साथ ही एक बार फिर शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय ऐक्टर है. शाहरुख को फोर्ब्स की इस लिस्ट में 65वां स्थान दिया गया है. फोर्ब्स मैगजीन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जहां शाहरुख ने 38 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ रुपए की सालाना कमाई की है, वहीं सलमान खान को 71 वां स्थान दिया गया है और उन्होंने शाहरुख से सिर्फ 1 मिलियन कम लगभग 37 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में साल में चार से पांच फिल्में करने वाले अक्षय कुमार को 80वें नंबर पर रखा गया है. अक्षय कुमार ने पिछले साल 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनियाभर के सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है.
मनोरंजन और फिल्म जगत की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं