फिल्म 'डैडी' के पोस्टर में अर्जुन रामपाल.
मुंबई:
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'डैडी' का मोशन पोस्टर जारी किया. इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे. अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है जो धीरे-धीरे अर्जुन रामपाल की तस्वीर में तब्दील हो जाती है. दोनों में काफी समानता है.
अभिनेता ने पोस्टर के साथ लिखा, "यहां 'डैडी' की पहली झलक. आप अपने विचारों से अवगत कराएं. 'डैडी' जल्द आ रही है."
फिल्मकार अशीम अहलूवालीया ने भी यूट्यूब पर एक लघु वीडियो साझा की, जिसमें उन्होंने किरदारों के बारे में बताया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभिनेता ने पोस्टर के साथ लिखा, "यहां 'डैडी' की पहली झलक. आप अपने विचारों से अवगत कराएं. 'डैडी' जल्द आ रही है."
Here it is guys the first look of #Daddy let me know your thoughts. #Daddy #Eros #Erosnow #comingsoon pic.twitter.com/R3J1QMkeRv
— arjun rampal (@rampalarjun) November 29, 2016
फिल्मकार अशीम अहलूवालीया ने भी यूट्यूब पर एक लघु वीडियो साझा की, जिसमें उन्होंने किरदारों के बारे में बताया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्जुन रामपाल, अरुण गवली, अरुण गवली पर फिल्म, डैडी, Arjun Rampal, Arun Gawli, Film On Arun Gawli, Daddy