विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

गैंगस्टर अरुण गवली की लाइफ पर बनी अर्जुन रामपाल की 'डैडी' का पोस्टर जारी

गैंगस्टर अरुण गवली की लाइफ पर बनी अर्जुन रामपाल की 'डैडी' का पोस्टर जारी
फिल्म 'डैडी' के पोस्टर में अर्जुन रामपाल.
मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'डैडी' का मोशन पोस्टर जारी किया. इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे. अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है जो धीरे-धीरे अर्जुन रामपाल की तस्वीर में तब्दील हो जाती है. दोनों में काफी समानता है.

अभिनेता ने पोस्टर के साथ लिखा, "यहां 'डैडी' की पहली झलक. आप अपने विचारों से अवगत कराएं. 'डैडी' जल्द आ रही है."
 
फिल्मकार अशीम अहलूवालीया ने भी यूट्यूब पर एक लघु वीडियो साझा की, जिसमें उन्होंने किरदारों के बारे में बताया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन रामपाल, अरुण गवली, अरुण गवली पर फिल्म, डैडी, Arjun Rampal, Arun Gawli, Film On Arun Gawli, Daddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com