यह ख़बर 09 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'मास एंटरटेनर' है 'चेन्नई एक्सप्रेस'...

खास बातें

  • 'चेन्नई एक्सप्रेस' का मकसद है, लोगों को एंटरटेन करना, जिसमें यह फिल्म कामयाब रही है, यानि यह 'मास एंटरटेनर' फिल्म है... फिल्म में काफी जगह अच्छी कॉमेडी और अच्छे सीन हैं...
मुंबई:

'चेन्नई एक्सप्रेस'  शुरू होती है दादा-पोते की कहानी से... फिल्म में 'राहुल', यानि शाहरुख खान अपनी परवरिश करने वाले दादाजी की मौत के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित करने ट्रेन पर निकलता है रामेश्वरम की ओर... लेकिन असल में उसकी प्लानिंग कुछ और ही है... दरअसल, वह चाहता है कि वह इस ट्रेन से उतरकर गोवा जाए और अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करे... लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था...

कहानी में यहां एक ट्विस्ट आता है और वह ट्रेन से नहीं उतर पाता, क्योंकि यहां उसे मिल जाती है, मीना लोची, यानि दीपिका पादुकोण... और इसके बाद राहुल गोवा पहुंचने की जगह पहुंच जाता है चेन्नई, जहां शुरू होता है, भागदौड़ और लुका-छिपी का खेल...

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का मकसद है, लोगों को एंटरटेन करना, जिसमें यह फिल्म कामयाब रही है... यानि यह 'मास एंटरटेनर' फिल्म है... फिल्म में काफी जगह अच्छी कॉमेडी और अच्छे सीन हैं... डॉयलॉग भी काफी मज़ाकिया लिखे गए हैं...


--------------------------------------------------------------------------------------
वीडियो समीक्षा :
'चेन्नई एक्सप्रेस' को 3.5 स्टार...
फोटो गैलरी : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण ने की रिलीज़ से पहले मस्ती
--------------------------------------------------------------------------------------

40 की उम्र के राहुल, यानि शाहरुख खान के किरदार पर क्या टिप्पणी करें, क्योंकि शाहरुख खान अपने ही अंदाज़ के मालिक हैं, और यहां तक कि 'बादशाह' भी... उधर, दीपिका पादुकोण ने भी दक्षिण भारतीय लड़की के किरदार को बखूबी निभाया है, मीना की भूमिका में जान डाल दी है... फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी ही पुरानी फिल्मों के सीन और अपने पुराने डॉयलॉग्स को काफी मज़ाकिया अंदाज़ में पेश किया है, जिन्हें देखकर और सुनकर हंसी आती है... डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने अंदाज़ के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं, और वही 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी नज़र आता है...

लेकिन जब शाहरुख खान और रोहित शेट्टी जैसे दो मास्टर्स एक साथ आए हों, तब उम्मीद की जाती है कुछ ज़्यादा की, कुछ नए की... यानि कॉमेडी और रोमांस के भरपूर तड़के की... इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन तो है, लेकिन शाहरुख खान के होते हुए भी रोमांस की कमी है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, फिल्म की कहानी में भी नयापन नहीं है, क्योंकि बिना मर्ज़ी के करवाई जा रही शादी से भागती लड़की की कहानी हम कई बार देख चुके हैं, और हीरो उसे कैसे बचाता है, यह भी हमने फिल्मों में देखा है... बस, नया कुछ है तो वह है साउथ इंडिया से नॉर्थ इंडिया का मिलन... शाहरुख खान की बाकी फिल्मों के मुकाबले 'चेन्नई एक्सप्रेस' का संगीत भी साधारण है... सो, 'चेन्नई एक्सप्रेस' का सफर हसीन तो है, लेकिन कुछ नया नहीं है, इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3.5 स्टार...