फिल्म मस्तीजादे के एक सीन में सनी लियोन
मुंबई:
इस हफ्ते रिलीज़ हुई फ़िल्मों में से एक फ़िल्म है 'मस्तीज़ादे' जिसे डायेरेक्ट किया है मिलाप ज़ावेरी ने और लिखा है मुश्ताक शेख और ख़ुद मिलाप ज़ावेरी ने।
यहां मुख्य भूमिकाओं में हैं तुषार कपूर, वीर दास, डबल रोल में सनी लियोन, असरानी, सुरेश मेनन और मेहमान भूमिका में रितेश देशमुख, फ़िल्म की कहानी कुछ चुटकुले और गैग्स का मिश्रण है और कहने को ये एक एडल्ट कॉमेडी है पर हंसी यहां नाम मात्र को नहीं आती।
पूरी फ़िल्म का असर ये कि आप सोचते रहते हो कि ये फ़िल्म आप क्यों देखने आए। ये एक लाउड फ़िल्म है जहां ओवर एक्टिंग से लेकर नीरस दृश्य हैं, जिन दर्शकों के लिए ये फ़िल्म बनाई गई है न तो वो इसका लुत्फ़ उठा पाएंगे और न ही वो दर्शक जो इसे कॉमेडी समझ कर देखने जाएंगे।
ये फ़िल्म स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, बैकग्राउंड स्कोर और कहानी किसी भी स्तर पर काम नहीं करती। हां, फिल्म में कुछ थोड़ा बहुत अच्छा है तो वो हैं इसके गाने जो ज़ुबान पर ठहरते हैं, तो मस्तीज़ादे कुल मिलाकर एक नीरस फ़िल्म है और एडीटीवी इंडिया के प्रशांत सिसोदिया की तरफ़ से इसे सिर्फ़ 1 स्टार।
यहां मुख्य भूमिकाओं में हैं तुषार कपूर, वीर दास, डबल रोल में सनी लियोन, असरानी, सुरेश मेनन और मेहमान भूमिका में रितेश देशमुख, फ़िल्म की कहानी कुछ चुटकुले और गैग्स का मिश्रण है और कहने को ये एक एडल्ट कॉमेडी है पर हंसी यहां नाम मात्र को नहीं आती।
पूरी फ़िल्म का असर ये कि आप सोचते रहते हो कि ये फ़िल्म आप क्यों देखने आए। ये एक लाउड फ़िल्म है जहां ओवर एक्टिंग से लेकर नीरस दृश्य हैं, जिन दर्शकों के लिए ये फ़िल्म बनाई गई है न तो वो इसका लुत्फ़ उठा पाएंगे और न ही वो दर्शक जो इसे कॉमेडी समझ कर देखने जाएंगे।
ये फ़िल्म स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, बैकग्राउंड स्कोर और कहानी किसी भी स्तर पर काम नहीं करती। हां, फिल्म में कुछ थोड़ा बहुत अच्छा है तो वो हैं इसके गाने जो ज़ुबान पर ठहरते हैं, तो मस्तीज़ादे कुल मिलाकर एक नीरस फ़िल्म है और एडीटीवी इंडिया के प्रशांत सिसोदिया की तरफ़ से इसे सिर्फ़ 1 स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म रिव्यू, मस्तीजादे, सनी लियोन, सनी लिओन, बॉलीवुड, फिल्म समीक्षा, Film Review, Mastizade, Sunny Leone, Bollywood, तुषार कपूर, Tushar Kapoor