
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रद्धा और आदित्य कपूर की फिल्म 'ओके जानू' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
फिल्म में नरीरुद्दीन शाह भी आएंगे अहम भूमिका में नजर
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ही किया था पोस्टर लॉन्च
JUST 1 HOUR TO GO FOR THE TRAILER!!! #OkJaanu ❤️ pic.twitter.com/D7jOvyPGSk
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) December 12, 2016
डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म 'ओके जानू' के ट्रेलर की बात करें तो इससे साफ है कि बॉलीवुड में एक और फिल्म ऐसी आ रही है जिसमें फिल्म के दोनों किरदार एक दूसरे से शादी नहीं करना चाहते लेकिन साथ रहना चाहते हैं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'बेफिक्रे' भी लगभग कुछ इसी थीम पर बनी फिल्म है. केवल यही नहीं, बॉलीवुड में बनने वाली कई फिल्मों में ऐसा ही विषय देखा जा चुका है. ऐसे में यह देखना होगा कि फिल्म 'ओके जानू' अपने दर्शकों के लिए क्या नया लाती है.
Trailer out TODAY at 11am.....#OkJaanu pic.twitter.com/zIiWjse0rf
— Karan Johar (@karanjohar) December 12, 2016
इस फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा और आदित्य के अलावा नसीरुद्दीन शाह भी नजर आ रहे हैं. नसीरुद्दीन से इस फिल्म में कुछ संजीदगी की उम्मीद की जा सकती है और उम्मीद है कि उन्हीं के बहाने रिश्तों की कोई फिलोसफी समझा दी जाए.
हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से रिलीज किया था. यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
यहां देखें फिल्म 'ओके जानू' का ट्रेलर -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ok Jaanu First Trailer, OK Jaanu, Karan Johar, Shradha Kapoor, Shraddha Aditya, ओके जानू, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर