विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

फिल्मी दुनिया में प्रतिभा नहीं, रूप-रंग की है ज्यादा पूछ : प्राची देसाई

फिल्मी दुनिया में प्रतिभा नहीं, रूप-रंग की है ज्यादा पूछ : प्राची देसाई
प्राची देसाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन-2' के लिए तैयारी कर रहीं अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि फिल्म जगत अन्य चीजों की तुलना में रूप-रंग को ज्यादा महत्व देता है। प्राची ने बताया, "मुझे लगता है कि ऐसे कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्हें कुछ कारणों से उनके योग्य पद नहीं मिल पाया। मुझे लगता है कि फिल्म जगत रूप-रंग पर ज्यादा ध्यान देता है।"

बॉलीवुड की 27 वर्षीया अभिनेत्री को पिछली बार फिल्म 'अजहर' में देखा गया था। इस फिल्म को टेलीविजन चैनल 'सोनी मैक्स' पर 14 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा।

इस फिल्म में प्राची को भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी और संगीता बिजलानी की भूमिका में नजर आईं नरगिस फाखरी के साथ देखा गया था।

प्राची का कहना है कि लोग प्रतिभा को अधिक महत्व नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोग प्रतिभा से अधिक रूप-रंग को जरूरी समझते हैं और फिल्म जगत भी इसी पर ध्यान देता है।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्राची देसाई, रॉक ऑन 2, Prachi Desai, Rock On
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com