विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2015

फिल्‍मों को बचाने की अनोखी मुहिम

फिल्‍मों को बचाने की अनोखी मुहिम
अमिताभ बच्‍चन की फाइल फोटो
मुंबई:

मुंबई में सिनेमा बचाओ की मुहिम चल रही है। जिसके तहत पुरानी फ़िल्मों को संरक्षित करने और देखरेख पर ज़ोर दिया जा रहा है। सात दिन चलने वाले इस कार्यशाला में बिग बी अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और फ़िल्म से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।

सबसे ज़्यादा फ़िल्में हिंदुस्तान में बनती हैं हर साल 1000 से भी ज़्यादा, पर यहां लंबे समय से फ़िल्मों के संरक्षण का मुद्दा हाशिए पर रहा है। ऐसी कई पुरानी फ़िल्में हैं जो बनीं पर उनके निगेटिव्स ना संभाले जाने के कारण आज उनका वजूद मिट चुका है।

ऐसे में फ़िल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन की ओर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें फ़िल्मों के संरक्षण और देखरेख पर ज़ोर दिया जाएगा।

मुंबई में आयोजित इस वर्कशॉप में महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री जया बच्चन के अलावा फ़िल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ जैसी कई जानी-मानी हस्तियां नज़र आईं जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फ़िल्मों को बचाना हमारी संस्कृति को बचाने समान है। 22 फ़रवरी को शुरू हुई ये मुहिम मुंबई में 28 फ़रवरी तक चलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिनेमा बचाओ मुहिम, पुरानी फिल्‍मों का संरक्षण, बॉलीवुड, अमिताभ बच्‍चन, फ़िल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन, Bollywood, Mission Save Cinema, Film Heritage Foundation, Film Preservation Workshop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com