विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

300 करोड़ के हुए 'बजरंगी भाईजान', नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर

300 करोड़ के हुए 'बजरंगी भाईजान', नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर
फाइल फोटो
मुंबई: फिल्म बजरंगी भाईजान का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की इस फ़िल्म ने भारत के सिनेमाघरों से बुधवार को 2.45 करोड़ का कलेक्शन करके 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' के बाद 'बजरंगी भाईजान' दूसरी ऐसी फ़िल्म बन गई है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' ने पहले 3 दिन में ही 100 करोड़ की कमाई करके बॉलीवुड में फास्टेट सेंचुरी का कीर्तिमान बनाया था। उसी समय ट्रेंड पंडितों का मानना था कि यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। उस समय फिल्मों के जानकार विकास मोहन ने कहा था कि 'जब बजरंगी भाईजान 3 दिन में 100 करोड़ कमा सकती है तो यह फिल्म 300 करोड़ पार करेगी और कोई नया रिकॉर्ड बना सकती है।'

सलमान को इस फिल्म ने बड़ी ईदी दी है। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले में है। देखना दिलचस्प होगा कि 'बजरंगी भाईजान' अब किस मंजिल तक पहुंचते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के बाद करीना कपूर को मिला ये सम्मान, पहली बार किसी एक्ट्रेस के साथ हो रहा है ऐसा
300 करोड़ के हुए 'बजरंगी भाईजान', नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर
रजनीकांत को वो फिल्म, जो सात महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज
Next Article
रजनीकांत को वो फिल्म, जो सात महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com