विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

करण जौहर के शो 'कॉफी विथ करण' के पहले एपिसोड में अतिथि नहीं होंगे फवाद खान

करण जौहर  के शो 'कॉफी विथ करण' के पहले एपिसोड में अतिथि नहीं होंगे फवाद खान
करण जौहर ने कॉफी विथ करण की शूटिंग शुरू कर दी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर ने शुरू की 'कॉफी विथ करण' की शूटिंग.
फवाद खान नहीं होंगे शो के पहले एपिसोड के गेस्ट.
सीज़न में कौन से स्टार आएंगे अभी यह तय नहीं है- करण जौहर.
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ‘कॉफी विथ करण’ के आगामी सीजन की पहली कड़ी में अतिथि के रूप में दिखेंगे. करण ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका प्रसारण अगले महीने से शुरू होगा.

करण जौहर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद खान एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इससे पहले वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी काम कर चुके हैं. इस वजह से संभावना जताई जा रही थी कि वह जौहर के टॉक शो में पहले अतिथि होंगे.

इस बारे में पूछे जाने पर जौहर ने कहा, ‘‘नहीं. इस सीजन में कौन से स्टार का कॉम्बिनेशन शो में आएगा उसे अब तक हमने तय नहीं किया है. उस बारे में काफी कुछ अटकलबाजी हो रही है, लेकिन हम पहली कड़ी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसकी शीघ्र घोषणा करेंगे.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, करण जौहर का चैट शो, कॉफी विथ करण, फवाद खान, Koffee With Karan, Fawad Khan, Fawad Khan Karan Johar, Karan Johar, Koffee With Karan Guests