
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'चाची 420' में बच्ची भारती का किरदार निभाया था फातिमा ने
टीवी सीरियल में भी किया है उन्होंने काम
'आकाश वाणी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

फातिमा इससे पहले 'वन टू का फोर', 'बिट्टू बॉस', 'आकाश वाणी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में फातिमा के अलावा सान्या मल्होत्रा का किरदार बबीता कुमारी के रूप में देखा जाएगा और साक्षी तंवर को आमिर द्वारा निभाए जा रहे किरदार की पत्नी की भूमिका में देखा जाएगा।
टीवी सीरियल में भी किया काम
फातिमा ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम किया है। वह टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में सुमन के रोल में नजर आई थीं। 2001 में, फातिमा शाहरुख खान और जूही चावला द्वारा अभिनीत फिल्म 'वन टू का फोर' में नजर आई थीं। उसके बाद 2008 में, वह भारतीय ड्रामा फिल्म 'तहान' में जोया की भूमिका निभाई थीं। 2012 में वह कॉमेडी फिल्म 'बिट्टू बॉस' और 2013 में फिल्म 'आकाश वाणी' में काम किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चाची 420, चाइल्ड आर्टिस्ट, दंगल, आमिर खान, फातिमा सना शेख, 420 Aunt, Child Artist, Dangal, Aamir Khan, Sana Fatima Shaikh