फाइल फोटो
मुंबई:
मशहूर अभिनेता फारुख शेख को सोमवार की शाम सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सोमवार को ही फारुख शेख का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया गया था। फारुख को विदा करने के लिए उनके रिश्तेदारों के साथ बॉलीवुड के भी कई कलाकार पहुंचे।
फारुख शेख ने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी। चाहे 'बाजार', 'उमराव जान' जैसी आर्ट फिल्म हो 'चश्मेबद्दूर' जैसी कॉमेडी फिल्म हो फारुख ने हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई।
'नूरी', 'गरम हवा', 'साथ−साथ' 'गमन कथा' और 'लाहौर' उनकी यादगार फिल्में हैं। 'लाहौर' फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी अंतिम फिल्म 'क्लब 60' थी, जो 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फारुख शेख, फारुख शेख का निधन, फारुख शेख का अंतिम संस्कार, Farooq Sheikh, Farooq Sheikh's Last Rites, Farooq Sheikh Death