विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2017

सामने आया फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' और संजय दत्त की कमबैक फिल्म का First Look

सोमवार को फरहान अख्तर की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' और संजय दत्त की कमबैक मूवी 'भूमि' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है.

सामने आया फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' और संजय दत्त की कमबैक फिल्म का First Look
नई दिल्ली: सोमवार को अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' की पहली झलक सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा की. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए फरहान ने लिखा, "ये है किशन मोहन गिरहोत्रा... जेल में इसे 1821 बुलाते हैं." तस्वीर में फरहान एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं जिस पर लिखा है, नाम- किशन मोहन गिरहोत्रा, कैदी नं. -1821 दिनांक-24.7.2017. 
 
 

Ye hai Kishan Mohan Girhotra .. jail mein isse bulaate hain. #Lucknow Central #firstlook #15september2017

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

बता दें, 'लखनऊ सेंट्रल' का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में फरहान के साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: 'लखनऊ सेंट्रल' में भोजपुरी गायक बने फरहान अख्‍तर ने देखी 20 भोजपुरी फिल्‍में

फरहान अख्तर के साथ सोमवार को अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. फिल्म के पहले लुक में दत्त के मुंह से खून बहता दिख रहा है. इस पोस्टर को देखकर आप फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद 'भूमि' संजय की पहली फिल्म होगी. आखिरी बार वे आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: जब जेल में संजय से कैदियों वाले कपड़े पहनने को कहा गया तो उनका जवाब था...

'भूमि' के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने इससे पहले 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

(इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: कमबैक फिल्म के बारे में जानें क्या बोले संजू बाबा...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com