विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

फरहान अख्तर ने गैंगरेप के दोषी नाबालिग की रिहाई का विरोध किया

फरहान अख्तर ने गैंगरेप के दोषी नाबालिग की रिहाई का विरोध किया
फरहान अख्तर।
मुंबई: निर्भया गैंगरेप के दोषी नाबालिग की रिहाई पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मशहूर लेखक जावेद अख्तर के बेटे फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फरहान ने रेपिस्ट की रिहाई को गलत बताते हुए इसका विरोध किया है।

कानून पर पुनर्विचार किया जाए
जुवेनाइल कहे जाने वाले अपराधी को सुधरने का मौका दिए जाने के सवाल पर फरहान ने कहा ''कानून में यह प्रावधान है, पर मैं चाहता हूं कि कानून की धाराओं पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। साइको-एनालिटिकल टेस्ट की सीरीज फॉलो की जानी चाहिए, जिसके जरिए विशेषज्ञ यह तय करें कि फलां व्यक्ति को सुधरने का मौका दिया जाना चाहिए या नहीं। अगर टेस्ट में लगता है कि उस व्यक्ति में सुधार दिख रहा है तो ठीक, वरना उस पर जुवेनाइल नहीं बल्कि एडल्ट समझकर फैसला लिया जाना चाहिए।'' आपको बता दें कि फरहान महिलाओं पर हिंसा के विरोध में 'मर्द' मुहिम चलाने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरहान अख्तर, बालीवुड, निर्भया गैंगरेप, नाबालिग अपराधी, रिहाई का विरोध, प्रतिक्रिया, Farhan Akhtar, Bollywood, Nirbhaya Gang Rape Case, Reaction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com