विज्ञापन
This Article is From May 25, 2011

तीस मार खां ने सिखाया सबक : फराह

Mumbai: तीस मार खां की असफलता से कोरियाग्राफर-निर्देशक फराह खान को काफी सबक मिला है।  फराह ने कहा, तीस मार खां में कोरियोग्राफी के लिए मुझे भले ही पुरस्कार मिला हो, लेकिन इससे सबकुछ नहीं मिल जाता है। पिछली दो फिल्मों को मिली सफलता की तुलना में इसे उतनी सफलता हासिल नहीं हो सकी। इस फिल्म से काफी अपेक्षाएं जुड़ी हुई थीं, लेकिन, इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, प्रशंसक मुझसे काफी ज्यादा अपेक्षा रखते हैं। अपनी असफलता से मैंने काफी सबक सीखा है। इससे आपको आगे के दिनों में सहायता मिलती है। अक्षय कुमार अभिनीत तीस मार खां प्रशंसकों के बीच कोई जादू नहीं पैदा कर सकी, लेकिन इसके एक आइटम गीत शीला की जवानी को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। फराह अब चौथी फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हैं। वह कहती हैं, मैं एक फिल्म निर्देशित करूंगी। मैं इस पर अभी काम कर रही हूं। अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फराह खान, तीस मार खां, फिल्मी है, सिनेमा, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com