विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

करीना के फेविकोल... की सफलता से फराह खुश

करीना के फेविकोल... की सफलता से फराह खुश
मुंबई: नृत्य निर्देशक फराह खान फिल्म 'दबंग-2' के 'फेविकोल से' गाने को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। फराह (47) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं बेहद खुश हूं। मैं एक साल में कुछ ही गाने करती हूं। पिछली बार मैंने 'दबंग' के सभी गाने सुने और 'मुन्नी बदनाम' को चुना, लेकिन इस बार अरबाज खान ने मेरे लिए पहले ही 'फेविकोल से' गाने को चुन लिया था।

उन्होंने कहा, मैं काफी खुश हूं। हमने कड़ी मेहनत की थी। खासकर करीना ने बहुत मेहनत की, क्योंकि वह सिर्फ एक आइटम गाना कर रही थी। मैं हमेशा ऐसे नृत्य का निर्देशन करती हूं, जो हर कोई कर सके चाहे वह माता-पिता हों या बच्चे।

जब उनसे यह पूछा गया कि उन्हें 'मुन्नी' और 'फेविकोल' में से कौन-सा गाना पसंद है तो उन्होंने कहा, अगर आप मुझे मेरी बेटियों दिवा और आन्या में से किसी एक को चुनने कहते हैं तो मैं कैसे चुन सकती हूं?

अरबाज के निर्देशन में बनी 'दबंग-2' फिल्म 21 दिसम्बर को विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Farah Khan, Fevicol Se..., Dabangg 2, फराह खान, फेविकोल से, दबंग-2, Bollywood, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com