मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि डरावनी फिल्म 'राज-3' में उनके लिए काम करना आसान नहीं था, क्योंकि वह वास्तविक जिंदगी में आसानी से नहीं डरतीं।
26-वर्षीय ईशा ने कहा, मुझे डरावनी फिल्में देखना पसंद हैं, क्योंकि मुझे जल्दी नहीं डराया जा सकता। मुझे लगा ,कैसे करूंगी ये। जब मुझे डर नहीं लगता तो खुद को डरा हुआ कैसे दिखाऊंगी, मैं इसे नहीं कर सकती। मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा अपने अभिनय का सारा श्रेय निर्देशक विक्रम भट्ट को देती हैं। 'राज-3' काले जादू पर आधारित फिल्म है, लेकिन ईशा काला जादू में विश्वास नहीं करतीं।
उन्होंने कहा, मैं काला जादू में विश्वास नहीं करती, लेकिन मैं मानती हूं कि भाग्यवश, यह मेरे या मेरे आसपास के किसी भी इंसान के साथ कभी नहीं हुआ। मैं मानती हूं कि अगर इस दुनिया में कुछ सही है तो कुछ गलत चीजें भी हैं। 'राज-3' 7 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है।
26-वर्षीय ईशा ने कहा, मुझे डरावनी फिल्में देखना पसंद हैं, क्योंकि मुझे जल्दी नहीं डराया जा सकता। मुझे लगा ,कैसे करूंगी ये। जब मुझे डर नहीं लगता तो खुद को डरा हुआ कैसे दिखाऊंगी, मैं इसे नहीं कर सकती। मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा अपने अभिनय का सारा श्रेय निर्देशक विक्रम भट्ट को देती हैं। 'राज-3' काले जादू पर आधारित फिल्म है, लेकिन ईशा काला जादू में विश्वास नहीं करतीं।
उन्होंने कहा, मैं काला जादू में विश्वास नहीं करती, लेकिन मैं मानती हूं कि भाग्यवश, यह मेरे या मेरे आसपास के किसी भी इंसान के साथ कभी नहीं हुआ। मैं मानती हूं कि अगर इस दुनिया में कुछ सही है तो कुछ गलत चीजें भी हैं। 'राज-3' 7 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं