विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

'हमारी अधूरी कहानी' को लेकर चौंके थे इमरान हाशमी

'हमारी अधूरी कहानी' को लेकर चौंके थे इमरान हाशमी
मुंबई:

अभिनेता इमरान हाशमी बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग शुरू करेंगे। इमरान कहते हैं कि फिल्मकार महेश भट्ट की पटकथा वाली फिल्म की कहानी सुनने से पहले वह इसे लेकर बेहद चौंके थे।

इमरान ने फिल्म 'राजा नटवरलाल' की शूाटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में दी गई पार्टी में संवाददाताओं को बताया, यह बेहद दिलचस्प फिल्म है। यह मेरी पहली प्रेम कहानी होगी। मैंने इस तरह का किरदार पहले नहीं निभाया है। फिल्म की कहानी सुनने से पहले मैं अपने किरदार को लेकर बेहद चौकन्ना था। इसकी पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है।

उन्होंने आगे कहा, फिल्म के सभी किरदार बेहतरीन हैं। यह दिल को छू लेने वाली कहानी है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली  फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में विद्या बालन और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर से शुरू होगी। इमरान इससे पहले मोहित सूरी के साथ 'कलयुग' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, हमारी अधूरी कहानी, महेश भट्ट, Emran Hashmi, Hamari Adhuri Kahani, Mahesh Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com