मुंबई : फ़िल्म 'अज़हर' का फ़र्स्ट लुक जारी हो चुका है। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का किरदार निभा रहे हैं।
फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में होंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई। अज़हरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल के लिए नर्गिस फाखरी तय मानी जा रही हैं। नर्गिस से पहले ये रोल करीना कपूर, कृति सनन, जैकलीन फ़र्नांडिस तक को ऑफ़र किया गया था।
इस फ़िल्म के लिए इमरान पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अज़हरुद्दीन से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। 'अज़हर' में खुद क्रिकेटर मोहम्मद अहज़हरुद्दीन ने फ़िल्म से जुड़ी तकनीक में मदद की है।
फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं को बयां किया जाएगा। इस फ़िल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और इसके निर्देशक टोनी डिसूज़ा हैं। इसे लिखा है रजत अरोड़ा ने। यह फिल्म अगले साल 13 मई को रिलीज़ होगी।
फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में होंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई। अज़हरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल के लिए नर्गिस फाखरी तय मानी जा रही हैं। नर्गिस से पहले ये रोल करीना कपूर, कृति सनन, जैकलीन फ़र्नांडिस तक को ऑफ़र किया गया था।
इस फ़िल्म के लिए इमरान पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अज़हरुद्दीन से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। 'अज़हर' में खुद क्रिकेटर मोहम्मद अहज़हरुद्दीन ने फ़िल्म से जुड़ी तकनीक में मदद की है।
फ़िल्म में अज़हरुद्दीन की जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं को बयां किया जाएगा। इस फ़िल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और इसके निर्देशक टोनी डिसूज़ा हैं। इसे लिखा है रजत अरोड़ा ने। यह फिल्म अगले साल 13 मई को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजहर, इमरान हाशमी, प्राची देसाई, अजहरुद्दीन, अजहरुद्दीन पर फिल्म, नर्गिस फाखरी, Azhar, Emraan Hashmi, Prachi Desai, Film On Azharuddin, Azharuddin Biopic