विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2013

पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्में ठुकरा रही हैं एम्मा वॉटसन

पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्में ठुकरा रही हैं एम्मा वॉटसन
एम्मा वॉटसन का फाइल चित्र
लंदन:

दुनिया की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फिल्म शृंखलाओं में शुमार की जाने वाली 'हैरी पॉटर' (Harry Potter) की स्टार एम्मा वॉटसन (Emma Watson) ने अब फिल्मों के स्थान पर यूनिवर्सिटी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर लिया है, और वह फिल्मों की पेशकश ठुकरा रही हैं... दरअसल, एम्मा वॉटसन अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी भाषा की पढ़ाई कर रही हैं, जहां उन्हें अब फाइनल परीक्षा देनी है...

समाचारपत्र 'डेली मिरर' की ख़बर के अनुसार, 23-वर्षीय एम्मा वॉटसन अमेरिका के रोड आईलैंड (Rhode Island) में प्रोविडेंस स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी की पढ़ाई कर रही हैं, और फाइनल परीक्षा के लिए उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना बेहद ज़रूरी है...

एक सूत्र ने बताया, ''एम्मा वॉटसन की हॉलीवुड निर्देशकों में बेहद मांग है, लेकिन वह फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ही सारा ध्यान लगाना चाहती हैं, क्योंकि वह एक साथ सब कुछ नहीं कर सकतीं...''

दरअसल, एम्मा वॉटसन ने वर्ष 2010 में ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था, लेकिन 'हैरी पॉटर' शृंखला की आखिरी कड़ी 'हैरी पॉटर एंड द डेथली हॉलोज़ - पार्ट 2' की शूटिंग के लिए पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी... उसके बाद वर्ष 2011 में एम्मा वॉटसन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित हो गईं, लेकिन वहां भी उन्होंने अपनी फिल्म 'द पर्क्स ऑफ बीइंग ए वॉलफ्लॉवर' की वजह से पढ़ाई अधूरी छोड़ दी... इस वजह से वह इस साल की शुरुआत में ब्राउन यूनिवर्सिटी लौटकर आ गई थीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्मा वॉटसन, हैरी पॉटर, हरमॉयनी ग्रेंजर, Emma Watson, Harry Potter, Hermione Granger, एम्मा वॉटसन की पढ़ाई, Emma Watson Study
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com