लंदन:
दुनिया की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फिल्म शृंखलाओं में से एक 'हैरी पॉटर' में नायक की अभिन्न मित्र हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन का कहना है कि लड़कियों से दोस्ती के मामलों में ब्रिटिश लड़कों के मुकाबले अमेरिकी पुरुष ज़्यादा बेसब्र होते हैं, और उनकी हरकतों को देखकर वह अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई हैं...
22-वर्षीय एम्मा वॉटसन के अनुसार, जब उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया तो उन्हें यह देखकर काफी हैरत हुई कि कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें डेट पर जाने की ऑफर मिल गई... एम्मा ने 'डेली स्टार' को बताया, "ब्रिटिश लड़के सभ्य होते हैं... वे सलीके से कपड़े पहनते हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं... और इसके साथ-साथ वे बहुत संयम भी रखते हैं..."
एम्मा वॉटसन कहती हैं कि कुछ ही दिनों में डेट का प्रस्ताव दे दिया जाना उन्हें सांस्कृतिक सदमे जैसा लगा है...
22-वर्षीय एम्मा वॉटसन के अनुसार, जब उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया तो उन्हें यह देखकर काफी हैरत हुई कि कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें डेट पर जाने की ऑफर मिल गई... एम्मा ने 'डेली स्टार' को बताया, "ब्रिटिश लड़के सभ्य होते हैं... वे सलीके से कपड़े पहनते हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं... और इसके साथ-साथ वे बहुत संयम भी रखते हैं..."
एम्मा वॉटसन कहती हैं कि कुछ ही दिनों में डेट का प्रस्ताव दे दिया जाना उन्हें सांस्कृतिक सदमे जैसा लगा है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एम्मा वॉटसन, Emma Watson, एम्मा वाटसन, हैरी पॉटर, Harry Potter, Hermioni Granger, हरमाइनी ग्रेंजर, Emma Watson Shocked By American Men, बेसब्र अमेरिकी पुरुष