विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

अपनी फिल्मों की पायरेसी रोकने के लिए दैवीय शक्तियां चाहती हैं एकता कपूर

अपनी फिल्मों की पायरेसी रोकने के लिए दैवीय शक्तियां चाहती हैं एकता कपूर
फिल्म निर्माता एकता कपूर की फाइल फोटो
मुंबई: फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करतीं। उनकी पिछली दो फिल्में 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' ऑनलाइन लीक हो गई थीं।

शाहिद कपूर अभिनीत 'उड़ता पंजाब' अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ऑलनाइन लीक हो गई थी, जबकि विवेक ओबराय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदेसानी अभिनीत फिल्म 'गेट्र ग्रैंड मस्ती' सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने से तीन हफ्ते पहले लीक हो गई है।

'ए फ्लाइंग जट' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एकता से पूछा गया था कि वह किस तरह की दैवीय शक्तियां चाहती हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जब मुझे दैवीय शक्ति प्राप्त हो जाएगी तो मैं सब कुछ खाउंगी और मेरा वजन भी नहीं बढ़ेगा। और ऐसी फिल्में बनाउंगी जिनकी पायरेसी नहीं हो सके।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com