विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

एकता कपूर ने 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की सफलता को बताया सिनेमा की जीत

एकता ने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि सभी आपको बता सकते हैं कि फिल्म कैसी थी. लेकिन अच्छी फिल्में दर्शकों तक अपने आप पहुंचती हैं.'

एकता कपूर ने 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की सफलता को बताया सिनेमा की जीत
नई दिल्‍ली: प्रकाश झा द्वारा निर्मित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की प्रस्तोता एकता कपूर का कहना है कि फिल्म की सफलता सिनेमा की जीत है. यह पूछे जाने पर कि फिल्म की सफलता क्या सेंसर बोर्ड और समाज के खिलाफ एक जीत है? एकता ने बुधवार को कहा, 'मैं फिल्मों में कुछ वर्ष पहले आई, इससे पहले मैं टीवी में थी. मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि सभी आपको बता सकते हैं कि फिल्म कैसी थी. लेकिन अच्छी फिल्में दर्शकों तक अपने आप पहुंचती हैं. मुझे लगता है कि यह सिनेमा की बड़ी जीत है.'  फिल्म ने अपने पहले दिन 1.22 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म के संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा, 'दो संघर्ष एक साथ थे.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्‍या हुआ कि झूम कर नाचने लगी अनुष्‍का शर्मा और कैमरामैन बने हैं शाहरुख खान...?

एक सेंसर बोर्ड और दूसरा फिल्म की रिलीज. उद्योग में लोग कह रहे थे कि यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन 20 लाख रुपये से अधिक नहीं कमा सकेगी और फिल्म ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में नहीं टिकेगी.' उन्होंने कहा, 'अलंकृता श्रीवास्तव (निदेशक) ने बहुत ही मनोरंजक तरीके से इस तरह के एक संवेदनशील विषय को प्रस्तुत किया है, जिसका लोगों ने समझने के साथ-साथ आनंद भी लिया है.'
 
lipstick under my burkha twitter

फिल्‍म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के एक सीन में अहाना कुमरा और विक्रम मैसी.

यह भी पढ़ें:
ग्रीस में बीच पर 'वॉटर गर्ल' बन गई हैं कपिल शर्मा की हीरोइन एली अवराम

फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म के रिलीज को लेकर भारत में काफी विवाद हो चुका है. जहां भारत में सेंसर बोर्ड की हरी झंडी तक इसे नहीं मिल पा रही थी, वहीं इस फिल्‍म को दुनिया के बेहद प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों के लिए चुना गया है. फिल्‍ममेकर प्रकाश झा की फिल्‍म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन द्वारा चुना जा चुका है और अब इस फिल्‍म को गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड्स के लिए भेजा जा सकता है. बता दें कि गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स, अमेरिका के सम्‍मानित टीवी और फिल्‍म अवॉर्ड हैं जिसे हॉलीवुड फॉरिन प्रेस असोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है.

VIDEO: 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' लोगों की कहानी है: अलंकृता श्रीवास्‍तव


(इनपुट आईएएनएस से भी)

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com