
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्म 'लैला-मजनूं' के रीमेक में टाइगर श्रॉफ नए दौर के मजनूं बन सकते हैं। खबर है कि निर्माता एकता कपूर ने लैला-मजनूं के रीमेक के लिए टाइगर श्रॉफ को ऑफर दिया है।
लैला की तलाश
1976 में रिलीज हुई हरनाम सिंह रवैल निर्देशित फिल्म 'लैला-मजनूं' में ऋषि कपूर ने मजनूं की भूमिका निभाई थी और रंजीता लैला बनीं। अब इस फिल्म के रीमेक की योजना बना रही हैं एकता कपूर। सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म कास्टिंग को लेकर अटकी हुई थी।
उड़ता पंजाब में टाइगर के अभिनय से प्रभावित हुईं एकता
बताया जा रहा है कि एकता कपूर टाइगर श्रॉफ से बहुत प्रभावित हैं। टाइगर उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अभिनय कर रहे हैं। एकता ने टाइगर के काम को देखकर उन्हें नया ऑफर दिया है। जब टाइगर इस फिल्म को करने के लिए मंज़ूरी दे देंगे तब एकता तय करेंगी कि इस मजनूं की लैला कौन होंगी।
अगर टाइगर मजनूं की भूमिका स्वीकारते हैं तो देखना दिलचस्प होगा की कैसा होगा आज का ये मजनूं।
लैला की तलाश
1976 में रिलीज हुई हरनाम सिंह रवैल निर्देशित फिल्म 'लैला-मजनूं' में ऋषि कपूर ने मजनूं की भूमिका निभाई थी और रंजीता लैला बनीं। अब इस फिल्म के रीमेक की योजना बना रही हैं एकता कपूर। सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म कास्टिंग को लेकर अटकी हुई थी।
उड़ता पंजाब में टाइगर के अभिनय से प्रभावित हुईं एकता
बताया जा रहा है कि एकता कपूर टाइगर श्रॉफ से बहुत प्रभावित हैं। टाइगर उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अभिनय कर रहे हैं। एकता ने टाइगर के काम को देखकर उन्हें नया ऑफर दिया है। जब टाइगर इस फिल्म को करने के लिए मंज़ूरी दे देंगे तब एकता तय करेंगी कि इस मजनूं की लैला कौन होंगी।
अगर टाइगर मजनूं की भूमिका स्वीकारते हैं तो देखना दिलचस्प होगा की कैसा होगा आज का ये मजनूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं