विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

'एक विलेन' ने पहले ही दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की

'एक विलेन' ने पहले ही दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की
नई दिल्ली:

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' ने पहले दिन शानदार शुरुआत की। शुक्रवार को यह फिल्म भारत में 2539 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस रोमांटिक थ्रिलर ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की।

कारोबार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा, 'एक विलेन' की शुक्रवार की कमाई 16.72 करोड़ (2539 स्क्रीन्स) रही। यह 2014 में भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है।

फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया है। करण जौहर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और जेनेलिया डिसूजा जैसी हस्तियां इस फिल्म की प्रशंसा कर चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक विलेन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, Ek Villian, Sidharth Malhotra, Shraddha Kapoor, Ritiesh Deshmukh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com