विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

सैफ, करीना के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है 'कपूर खानदान' : करिश्मा कपूर

सैफ, करीना के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है 'कपूर खानदान' : करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बताया कि बॉलीवुड का मशहूर कपूर खानदान करीना कपूर खान और सैफ अली खान के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. करीना की गर्भावस्था के बारे में करिश्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सबके लिए अच्छी खबर आने वाली है. हम परिवार होने के नाते बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."
 


एक कार्यक्रम में 'फिजा' की अभिनेत्री करिश्मा ने फैशन और स्टाइल के कुछ सुझाव दिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले में मैं पुराने जमाने की हूं. मुझे योग पसंद है."
 

पर्दे पर आने के बारे में 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "मैं अभिनय के लिए तैयार हूं, लेकिन अभी नहीं. मैं घर और बच्चों के साथ व्यस्त हूं, लेकिन अगर मुझे सही स्क्रिप्ट मिले तो मैं खुद को तैयार कर सकती हूं." करिश्मा ने 2012 में विक्रम भट्ट की 'डेंजरस इश्क' के साथ फिल्मों में वापसी की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर का बच्चा, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com