विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2012

मैं नहीं चाहता मेरा बेटा फिल्मों में आए : अक्षय

मुंबई: अभिनेता-निर्माता अक्षय कुमार अपनी व्यस्तताओं के बावजूद अपने 10 वर्षीय बेटे आरव के साथ अच्छा समय बिताते हैं लेकिन उनका कहना है कि वह उसे फिल्मों से दूर रखना चाहते हैं।

अक्षय ने कहा, "वह बहुत छोटा है। मैं अपने बेटे को फिल्मों से दूर रखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वह अपने बचपन को जीए। मैं चाहता हूं कि वह जाए और फुटबॉल खेले। समुद्र तट पर जाए और जीवन का आनंद ले।"

बॉलीवुड सितारे अक्षय ने खुलासा किया कि वह अनुशासित जीवन जीते हैं और अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद अपने नियम नहीं तोड़ते।

उन्होंने कहा, "मैं पार्टियों में शामिल नहीं होता। मैं समझ नहीं पाता कि वे इतनी तेज आवाज में संगीत क्यों बजाते हैं। मैं जल्दी सोना पसंद करता हूं। मैं रात में नौ-साढ़े नौ बजे सोने चला जाता हूं और सुबह 4.30 बजे उठ जाता हूं।"

अक्षय ने कहा, "ट्विंकल रात में 8.45 बजे सोती हैं और भगवान का शुक्र है कि उनमें और मुझमें केवल यही समानता है। जब आपका साथी भी उसी समय सोता है तो आपका जीवन बहुत शांत बन जाता है। हम दोनों में यह समानता है।"

इस साल प्रदर्शित होने जा रही अक्षय की पहली फिल्म 'हाउसफुल 2' है, जो पांच अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay's Son Aarav, Akshay On Son, अक्षय कुमार, अक्षय का बेटा आरव