विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

मुझे किसी को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं : नसीरुद्दीन शाह

मुझे किसी को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं : नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)
मुंबई: पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए जाने पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिपोर्टिंग गई, उससे वह बहुत व्यथित हैं। उस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था, जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा, उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया।

नसीरुद्दीन शाह ने बुधवार को एक टीवी चैनल से कहा, 'मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती, जो मैंने कही थी।' उन्होंने कहा, 'घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है। वे खबर को अलग रूप देने की स्थिति में हैं। मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है।'

उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की तारीफ में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है... यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नसीरुद्दीन शाह, खुर्शीद महमूद कसूरी, शिवसेना, सुधींद्र कुलकर्णी, Naseeruddin Shah, Shiv Sena, Sudheendra Kulkarni, Khurshid Mahmud Kasuri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com