विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

सिद्धार्थ से जुड़े सवाल पर नहीं आता मीडिया पर गुस्सा : आलिया भट्ट

सिद्धार्थ से जुड़े सवाल पर नहीं आता मीडिया पर गुस्सा : आलिया भट्ट
फाइल फोटो
मुंबई: कई बार निजी सवाल पूछे जाने पर सितारे मीडिया पर गुस्सा हो जाते हैं। कई सितारों का गुस्सा फूट जाता है, तो कुछ चुप्पी साधे निकल जाते हैं, मगर जब मीडिया आलिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़े सवाल पूछती है तो उन्हें गुस्सा नहीं आता है। ये अलग बात है कि वो अपने रिश्तों पर कोई टिप्पणी नहीं करती।

पिछले कुछ समय से आलिया और सिद्धार्थ के बीच रिश्तों की खबरें आ रही हैं, क्योंकि कई जगहों पर ये साथ भी नजर आए हैं। ऐसे में जब मीडिया उनकी दोस्ती के बारे में सवाल पूछती है, तब वो नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस बार जब आलिया से ये सवाल पुछा गया कि क्या उन्हें बुरा लगता है जब कोई सिद्धार्थ से जुड़े सवाल पूछता है, तो आलिया ने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगता है, क्योंकि वो मीडिया के काम को समझती हैं।

आगे आलिया ने ये भी कहा कि मीडिया उनसे सवाल पूछती है, लेकिन उन्हें परेशान नहीं करती। इसलिए उन्हें बुरा नहीं लगता। आलिया ने कहा कि मीडिया का व्यवहार उनके प्रति बहुत ही अच्छा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, मीडिया, आलिया भट्ट, Siddharth Malhotra, Media, Alia Bhatt