फिल्म जांनिसार की फाइल फोटो
मुंबई:
1981 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'उमराव जान' जैसी मशहूर और क्लासिक फ़िल्म बनाने वाले अपने ज़माने के मश्हूर फ़िल्म निर्देशक मुज़फ्फर अली एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। इनकी ये वापसी होगी फ़िल्म 'जांनिसार' से।
मुज़फ्फर अली की ये फ़िल्म पीरियड ड्रामा है। आज़ादी के पहले की कहानी को दर्शाएगी फ़िल्म जिसमें पूर्वी सभ्यता से प्रेरित एक लड़के को एक ऐसी लड़की से प्रेम हो जाता है जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी है और इसपर विश्वास करती है। इस फ़िल्म को मुज़फ्फर हुसैन म्यूजिकल लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं जिसमें सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल के अलावा पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन की आवाज़ होगी।
फ़िल्म 'जांनिसार' में पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास के साथ पर्निया कुरैशी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
मुज़फ्फर अली ने फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहा कि "मैंने ये विषय चुना क्योंकि मुझे अच्छा लगा। ये फ़िल्म हमारी उस संस्कृति को दर्शाएगी जो आज़ादी से पहले हुआ करती थी। एक खूबसूरत सी लव स्टोरी है जिसे इमरान और पर्निया ने बखूबी निभाया है।"
वैसे अपने दौर में मुज़फ्फर ने कई फिल्में बनाई मगर वो सिर्फ 'उमराव जान' के नाम से जाने जाते हैं। देखना दिलचस्प होगा की लंबे अरसे बाद वापसी कितनी सफ़ल होती है।
मुज़फ्फर अली की ये फ़िल्म पीरियड ड्रामा है। आज़ादी के पहले की कहानी को दर्शाएगी फ़िल्म जिसमें पूर्वी सभ्यता से प्रेरित एक लड़के को एक ऐसी लड़की से प्रेम हो जाता है जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी है और इसपर विश्वास करती है। इस फ़िल्म को मुज़फ्फर हुसैन म्यूजिकल लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं जिसमें सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल के अलावा पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन की आवाज़ होगी।
फ़िल्म 'जांनिसार' में पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास के साथ पर्निया कुरैशी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
मुज़फ्फर अली ने फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहा कि "मैंने ये विषय चुना क्योंकि मुझे अच्छा लगा। ये फ़िल्म हमारी उस संस्कृति को दर्शाएगी जो आज़ादी से पहले हुआ करती थी। एक खूबसूरत सी लव स्टोरी है जिसे इमरान और पर्निया ने बखूबी निभाया है।"
वैसे अपने दौर में मुज़फ्फर ने कई फिल्में बनाई मगर वो सिर्फ 'उमराव जान' के नाम से जाने जाते हैं। देखना दिलचस्प होगा की लंबे अरसे बाद वापसी कितनी सफ़ल होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं