विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

दिलीप कुमार की हालत में सुधार, लेकिन अभी तीन दिन रहेंगे ICU में : अस्पताल

किडनी संबंधी बीमारियों के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं दिलीप कुमार.

दिलीप कुमार की हालत में सुधार, लेकिन अभी तीन दिन रहेंगे ICU में : अस्पताल
दिलीप कुमार और सायरा बानो की फाइल तस्वीर
मुंबई: किडनी संबंधी बीमारियों के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए उन्हें तीन दिन के लिए आईसीयू में रखा जाएगा.

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 94-वर्षीय दिलीप को शरीर में पानी की कमी और मूत्रनली में संक्रमण के कारण बुधवार सुबह बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार की सेहत के बारे में सायरा बानो ने यह कहा

लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा, 'आज उन्हें बुखार नहीं आया और न ही सांस लेने में परेशानी हुई. वह होश में हैं और कल की तुलना में उनका क्रिएटिनिन स्तर कम हो गया है.'

VIDEO : बॉलीवुड हस्तियों की पेंटिंग की नीलामी
उन्होंने कहा, 'उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और इलाज का उनके शरीर पर कितना असर होता है, इस आधार पर वह दो-तीन दिन आईसीयू में रहेंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: