विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

नब्बे साल के हुए ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार

मुंबई: ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर और ‘मुगले आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘देवदास’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के जरिये करीब छह दशक तक हिन्दी फिल्म जगत पर राज करने वाले महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार मंगलवार को 90 वर्ष के हो गए।

हाल के महीनों में फिल्म जगत के कई नामचीन हस्तियों और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन को देखते हुए कुमार ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।

बॉलीवुड और कई अन्य क्षेत्रों के चर्चित हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें ‘भारतीय सिनेमा का अविवादित बादशाह’ बताया।

हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘आज महान दिलीप कुमार, यूसुफ साहब 90 साल के हो गए। न भूतो न भविष्यति। भारतीय अभिनेताओं का इतिहास ‘दिलीप साहब के पहले और दिलीप साहब के बाद लिखा जाएगा...हाल ही में मैंने उनके साथ एक बेहतरीन शाम गुजारी।’’ अनुपम खेर, शबाना आजमी समेत कई अन्य सितारों ने भी उन्हें बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bollywood, बॉलीवुड, Bollywood News, बॉलीवुड खबर, बॉलीवुड समाचार, बॉलीवुड न्यूज़, Dilip Kumar, Birthday, दिलीप कुमार, जन्मदिन, 90वां जन्मदिन, 90th Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com