'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार गुरुवार को 92 वर्ष के हो गए, और अपना जन्मदिन मनाने के लिए उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह निमोनिया के चलते कई दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। दिलीप कुमार के चाहने वाले हमेशा उनकी सलामती और लंबी उम्र की दुआ मांगते हैं।
उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर में हुआ था। 1944 में दिलीप की पहली फिल्म आई थी, जिसका नाम 'ज्वार भाटा' था। दिलीप की आत्मकथा 'द सबस्टेंस एंड द शैडो' लिखने वाली नायर ने बताया, मैं उनसे मिली थी और अब वह ठीक हैं। उन पर इलाज का असर दिख रहा है।
कहा जा रहा है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी सायरा बानो ने इस खास दिन पर एक रात्रिभोज देने की योजना बनाई है।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं