
दिलीप कुमार और सायरा बानो
मुंबई:
बॉलीवुड में ट्रैजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की हालत में सुधार हो गया है. किडनी संबंधी समस्या की वजह से उन्हें आठ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था. आज शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे सायरा बानों के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गए.
उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले बुधवार को 94 वर्षीय अभिनेता को मूत्राशय में संक्रमण के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक मित्र फैसल फारूखी ने अभिनेता के अधिकारिक ट्वीटर पेज पर कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की थी.
उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले बुधवार को 94 वर्षीय अभिनेता को मूत्राशय में संक्रमण के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक मित्र फैसल फारूखी ने अभिनेता के अधिकारिक ट्वीटर पेज पर कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की थी.
उन्होंने लिखा है, ‘‘उन्हें आज शाम चार बजे लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यह एक अच्छी खबर है. मैं अस्पताल की ओर जा रहा हूं.’’ इसके बाद दिलीप कुमार के एकाउंट से लगातार कई ट्वीट किए गए हैं.Saab will be discharged from Lilavati Hospital at 4pm. This is one great news. I'm on my way to the hospital. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) August 9, 2017
Message from Saira Banu:
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) August 9, 2017
By the grace of Allah, Dilip Sahab is under the care of Dr. Nitin Gokhale, Dr. Arun Shah of Lilavati Hospital...1/
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं