विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

दिलीप कुमार के रास्ते पर चल रहे हैं आमिर खान : सायरा बानो

दिलीप कुमार के रास्ते पर चल रहे हैं आमिर खान : सायरा बानो
दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो (फाइल फोटो)
मुंबई: कई लोग दिलीप कुमार का थोड़ा अक्स शाहरुख खान में देखते हैं और उनके बेटे का यही भी मानना है। वहीं, उनकी पत्नी सायरा बानो का मानना है कि दिलीप कुमार के रास्ते पर आमिर खान चल रहे हैं। दरअसल, आमिर खान पिछले कुछ सालों से मसाला फिल्मों के साथ समाज और देश के मुद्दों से जुड़ी फिल्में भी करते आ रहे हैं। अपनी फिल्मों के माध्यम से आमिर मनोरंजन के साथ-साथ कुछ अच्छे संदेश देते हैं। ठीक वैसे ही जैसी फिल्में आमतौर पर दिलीप कुमार किया करते थे।

आमिर खान फिल्मों के लिए ज्यादा मारा मारी नहीं करते। एक समय पर एक ही फिल्म करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे दिलीप कुमार एक समय में एक ही फिल्म किया करते थे, ताकि उस फिल्म और किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर सकें। यही वजह है कि सायरा बानो कहती है कि दिलीप कुमार के रास्ते पर आमिर खान चल रहे हैं।

दिलीप साहब की तरह फिल्मों का विषय भी चुन रहे हैं और एक समय पर आमिर एक फ़िल्म ही करते हैं। सायरा बानो ने शाहरुख खान और सलमान खान की भी तारीफ की और कहा कि शाहरुख भी बहुत मेहनती हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने भी बड़ा मुकाम बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप कुमार, आमिर खान, सायरा बानो, Dilip Kumar, Aamir Khan, Saira Banu