विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

डायना पेंटी को नहीं थी फिल्म साइन करने की जल्दी, बिना किसी दबाव के चुनना चाहती थीं फिल्म

डायना पेंटी को नहीं थी फिल्म साइन करने की जल्दी, बिना किसी दबाव के चुनना चाहती थीं फिल्म
मुंबई: अभिनेत्री डायना पेंटी अपनी पहली फिल्म 'कॉकटेल' के बाद लंबे अंतराल पर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. इस बारे में उनका कहना है कि उन्हें फिल्में साइन करने की जल्दी नहीं थी.
 

दूसरी फिल्म साइन करने में इतना समय क्यों लगाया, यह पूछे जाने पर डायना ने बताया, 'मुझे प्रस्ताव मिल रहे थे, लेकिन मुझे उनमें से कोई पसंद नहीं आया.'

उन्होंने कहा, ''मुझे फिल्में साइन करने की जल्दी नहीं थी, इसलिए मैंने सही प्रस्ताव का इंतजार करने का फैसला किया. मैं 'कॉकटेल' के बाद किसी भी फिल्म के लिए यूं ही हां नहीं करना चाहती थी. मैं बिना किसी दबाव के फिल्म चुनना चाहती थी."

डायना की आगामी फिल्म मुदस्सर अजीज की 'हैप्पी भाग जाएगी' है. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, "इसकी पटकथा असाधारण है. यह मेरी पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है. मैं बतौर अभिनेत्री अपना विकास करना चाहती थी. मुझे खुशी है कि मैंने यह फिल्म की." 'हैप्पी भाग जाएगी' 19 अगस्त को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डायना पेंटी, फिल्म, हैप्पी भाग जाएगी, Diana Penty, Film, Happy Bhaag Jayegi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com