विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

'हनुमान' के लिए दुआ मांग रहे हैं लोग

'हनुमान' के लिए दुआ मांग रहे हैं लोग
अमृतसर: पहलवान से अभिनेता बने दारा सिंह के बीमार होने के बाद उनके पैतृक गांव में लोग भगवान से उनके बेहतर स्वास्थ की दुआ मांग रहे हैं। पंजाब के अमृतसर जिले के धरमूचक में लोग हनुमान मंदिर में रामायण सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके दारा सिंह के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

गांव वालों को उनकी सभी भूमिकाओं में हनुमान की भूमिका सबसे ज्यादा पंसद है और ऐसे में वह भगवान हुनमान के मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए हैं। दारा सिंह को अपने गांव से बेहद लगाव है जब वह राज्यसभा सांसद बने तो उन्होंने अपने गांव में एक स्टेडियम भी बनवाया था।

उन्हें दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है। उन्हें अभी भी जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है और उन्हें बहुत अधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dharmuchak People Prays For Dara Singh, Dara Singh, दारा सिंह, धरमूचक में दारा सिंह के लिए प्रार्थना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com