विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

जन्मदिन पर भी काम करती रहीं दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड ने दी बधाई

जन्मदिन पर भी काम करती रहीं दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड ने दी बधाई
दीपिका पादुकोण 31 साल की हो गई हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का आज 31वां जन्मदिन है लेकिन आज के दिन वह मैक्सिको में हैं और काम कर रही हैं. सुत्रों की मानें तो दीपिका इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं, बर्थडे के दिन भी वह 15 घंटे काम करने वाली हैं. सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक वह अपनी आगामी फिल्म 'xXx' के प्रचार में व्यस्त रहने वाली हैं.

इधर बॉलीवुड के सितारे और दीपिका के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने ट्विटर पर लिखा है  'एक खूबसूरत व्यक्तित्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका दिन शुभ हो.'
 

वहीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी और दीपिका की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
 

दीपिका को बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो दीपिका, यह साल आपके लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां लेकर आए. xXx के लिए शुभकामनाएं, मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'
 

इन सितारों ने भी दी दीपिका को जन्मदिन की बधाई-
 
 
 

वैसे दीपिका के लिए यह साल काफी स्पेशल है क्योंकि उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' इस साल रिलीज हो रही है जिसमें वह एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोण का जन्मदिन, Deepika Padukone, Deepika Padukone Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com