विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

दीपिका पादुकोण अपने पिता के साथ नजर आएंगी परदे पर

दीपिका पादुकोण अपने पिता के साथ नजर आएंगी परदे पर
प्रकाश पादुकोण और दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बहुत जल्द अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ परदे पर नजर आएंगी, मगर यह कोई फिल्म या टीवी धारावाहिक नहीं होगा। यह दोनों पिता-पुत्री नजर आएंगी एक विज्ञापन में।

पेंटिंग बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन
दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ एक पेंटिंग बनाने वाली कंपनी का प्रचार करेंगी। उसके विज्ञापन में दोनों साथ नजर आएंगे। इस एड फिल्म में दोनों के जज़्बाती रिश्तों को दर्शाया जा रहा है। चूंकि प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं इसलिए बैडमिंटन का इस्तेमाल इस विज्ञापन में किया गया है। इस विज्ञापन में दीपिका अपने घर की दीवार को बैडमिंटन से सजाती हुई दिखेंगी। घर की एक दीवार बैडमिंटन से और दूसरी इसके नेट से सजी दिखेगी। वहीं प्रकाश पादुकोण याद करते नजर आएंगे दीपिका का बचपन, जब वह दीवार पर कुछ पैंटिंग कर रही होती हैं।

मां के साथ भी एड कर चुकी हैं दीपिका
गौरतलब है कि अपने पिता से पहले अपनी मां के साथ भी दीपिका एक विज्ञापन कर चुकी हैं। दीपिका ने अपनी मम्मी के साथ आभूषण बनाने वाली एक कंपनी का प्रचार किया था। यानि मम्मी के बाद अब दीपिका के परिवार के दूसरे सदस्य भी दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, विज्ञापन, पेंटिंग, बालीवुड, Deepika Padukone, Prakash Padukone, Ad Film, Painting, Badminton, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com