विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

दीपिका पादुकोण दुनिया की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार

दीपिका पादुकोण दुनिया की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार
दीपिका पादुकोण की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं. फोर्ब्स मैगजीन की मंगलवार को जारी सूची में दीपिका दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में 10वें पोजिशन पर हैं.

फोर्ब्स की इस लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस को साल 2016 में दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री बताया गया. लॉरेंस लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं.

हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों के लिए मशहूर लॉरेंस की इस साल की कमाई 46 मिलियन डॉलर रही. हालांकि 2015 की तुलना में इसमें 11.5 फीसदी कमी देखने को मिली. उनकी आने वाली फिल्म 'पैसेंजर्स' के लिए उन्हें बड़ा मेहनताना मिलने की खबर है.

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मकार्थी हैं, जिनकी पिछले साल की कमाई 33 मिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं फिल्म 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर्स' की 'वंडर विमेन' स्कार्लेट जोहानसन 25 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 2015 की तुलना में उनकी कमाई में 30 फीसदी की गिरावट आई है.

वहीं इन सबके बीच हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इस साल की कमाई 10 मिलियन डॉलर आंकी गई है.

सूची में शामिल दूसरे नाम इस तरह हैं...

4. जेनिफर एनिस्टन - 21 मिलियन डॉलर
5. फैन बिंगबिंग - 17 मिलियन डॉलर
6- चार्लीज थेरॉन - 16.5 मिलियन डॉलर
7- एमी एडम्स - 13.5 मिलियन डॉलर
8- जूलिया रॉबर्ट्स - 12 मिलियन डॉलर
9- माइला कुनिस - 11 मिलियन डॉलर
10- दीपिका पादुकोण - 10 मिलियन डॉलर

इस लिस्ट में वह ही एकमात्र नई एंट्री हैं. इस लिस्ट में कमाई का आंकड़ा 1 जून 2015 से 1 जून 2016 के बीच की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, फोर्ब्स लिस्ट, Deepika Padukone Forbes List, Deepika Padukone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com