दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:
अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने वाली बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण का कहना है कि ‘एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ शैंडर केज’ फिल्म में काम मिलने की उन्हें खुशी है, लेकिन वह एक नए क्षेत्र में जाते हुए नर्वस भी हैं। 30 वर्षीय दीपिका डीजे कारसो द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में हॉलीवुड कलाकार विन डीजल के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। यह फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।
दीपिका के मुताबिक उनकी भारतीयता ने इस भूमिका को पाने में उनकी मदद की और फिल्म में उन्हें अपनी भारतीयता पर इठलाने का अवसर मिलेगा। दीपिका ने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। लेकिन मैं यह भी स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं बहुत नर्वस हूं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि मैं ऐसी फिल्म में काम करते हुए गर्व महसूस करती हूं जहां मुझे अपनी भारतीयता दिखाने का अवसर मिलेगा।’’
स्विस घड़ी निर्माता कंपनी टिसॉट के नए संग्रह के लॉन्च के मौके पर दिल्ली आईं दीपिका ने कहा, ‘‘वे मेरी पृष्ठभूमि की वजह से मुझे ले रहे हैं। मुझे वाकई उम्मीद है कि मैं फिल्म में अच्छा काम करूंगी और लोग इसे जाकर देखेंगे।’’ इसी तरह अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा को भी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ में काम मिलने की खबरें हैं।
दीपिका के मुताबिक उनकी भारतीयता ने इस भूमिका को पाने में उनकी मदद की और फिल्म में उन्हें अपनी भारतीयता पर इठलाने का अवसर मिलेगा। दीपिका ने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। लेकिन मैं यह भी स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं बहुत नर्वस हूं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि मैं ऐसी फिल्म में काम करते हुए गर्व महसूस करती हूं जहां मुझे अपनी भारतीयता दिखाने का अवसर मिलेगा।’’
स्विस घड़ी निर्माता कंपनी टिसॉट के नए संग्रह के लॉन्च के मौके पर दिल्ली आईं दीपिका ने कहा, ‘‘वे मेरी पृष्ठभूमि की वजह से मुझे ले रहे हैं। मुझे वाकई उम्मीद है कि मैं फिल्म में अच्छा काम करूंगी और लोग इसे जाकर देखेंगे।’’ इसी तरह अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा को भी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ में काम मिलने की खबरें हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, हॉलीवुड, एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ शैंडर केज, प्रियंका चोपड़ा, बेवाच, Deepika Padukone, Hollywood, XXX: The Return Of Shander Cage